हरियाणा में घूमने के लिए बेहद खास हैं ये जगहें, मिलेगा शानदार व्यू

Zee News Desk
Nov 08, 2024

गुजरी महल 1354 में बनवाया गया था, यह हरियाणा के हिसार शहर में है, घूमने के लिए अच्छी जगह हैं.

हरियाणा में घूमने के लिए बीरबल का छत्ता में जा सकते हैं, ये राजस्थान और हरियाणा के बीच नारनौल में स्थित हैं.

बीरबल के छत्ते को प्रेत आत्माओं का साया माना जाता है, यह काफी रहस्यमयी है.

हरियाणा में घूमने के लिए करनाल झील एक परफेक्ट जगह है और राजधानी दिल्ली से इसकाी दूरी महज 125 किलोमीटर हैं.

करनाल झील का अस्तित्व महाभारत काल से माना जाता है, यहां आप परिवार के साथ बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.

मुगल स्थापत्य का बेजोड़ नमूना कोस मीनार का निर्माण शेरशाह सूरी ने 1540-45 में करवाया था, ये घूमने लायक अच्छी जगह है.

हरियाणा में आप घूमने के लिए जल महल जा सकते हैं, यहां विदेशों से लाखों पर्यटक आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story