बॉस की किचकिच से हो चुके हैं परेशान, इस वीकेंड घूम आइए गुजरात की ये खास जगहें

Zee News Desk
Sep 03, 2024

गुजरात अपने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए कॉफी ज्यादा फेमस है, यहां की खूबसूरती नजारें टूरिस्टों आकर्षित करते है.

अगर आप भी इस वीकेंड घूमने का बना रहें हैं प्लान तो गुजरात की इन शानदार जगहों पर जाना बिल्कुल भी न भूले.

सोमनाथ मंदिर

भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के में से एक सोमनाथ मंदिर है, यहां का शांत महौल आपका दिल जीत लेंगी.

सापुतारा

गुजरात का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. जो अपने खुबसूरती से पर्यटकों को लुभाता है. इसके साथ ही यहां के सुहाने मौसम को लोग खूब एंजाय करते है.

रन ऑफ कच्छ

दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है. इसके साथ ही रन ऑफ कच्छ अपने रन महोत्सव के लिए पूरे भारत ही नहीं विश्व में फेमस है.

लक्ष्मी विलास पैलेस

गुजरात का यह महल अपनी सूबसूरती के लिए जाना चाता है, इसका निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने किया था.

गिरनार

गिरनार अपने हरी भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है,. यहां पर आप ट्रेकिंग का आनंद ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story