कुल्लू से 70 Km दूर, दिलकश नजारों से घिरी है हिमाचल की यह जगह
Zee News Desk
Sep 18, 2024
समुद्र तल से 1600 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित, तीर्थन घाटी आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे हो सकता है.
तीर्थन वैली की हरियाली हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. तीर्थन वैली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है.
तीर्थन अपने शांत घाटी ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए फेमस है.
तीर्थन में कई पहाड़ी गांव हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.
तीर्थन घाटी में आप कैंपिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं. रात को यहां तारों को देखते हुए सोने का एक अलग ही अनुभव होता है.
तीर्थन में बसे गांव छत वाले खेतों, लुढ़कते पहाड़ों और हरे-भरे नजारों से घिरे हुए हैं. यहां की खूबसूरती को देखकर यकीनन आपको घर वापस जाने का मन नहीं करेगा.
नदी के किनारे बसे तीर्थन की कई जगहों पर आप बैठकर प्रकृति को अनुभव कर सकते हैं. यहां आपको बेहद सुकून और शांति मिलती है.