भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां, यहां के शानदार नजारे देखने विदेशों से भी आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Sep 01, 2024

अराकू घाटी

आंध्र प्रदेश में स्थित अराकू घाटी बेहद फेमस है. यहां के कॉफी बागान, हरे भरे जंगल और शानदार नजारे बेहद खास हैं.

कश्मीर घाटी

भारत की इस घाटी को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर घाटी की खूबसूरती देखने लायक है.

नुब्रा घाटी

कश्मीर में बसी नुब्रा घाटी टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करती है. इसकी खूबसूरती देखने लायक है.

शरवती घाटी

प्रकृति और पशु प्रेमियों के लिए कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित शरवती घाटी बहुत फेमस है.

फूलों की घाटी

उत्तराखंड में बसी फूलों की घाटी की खूबसूरती न सिर्फ आकर्षित करेगी, बल्कि यहां के फ्लॉवर भी बहुत पसंद आएंगे.

कांगड़ा घाटी

कांगड़ा घाटी भी घूमने के लिए परफेक्ट है. हिमाचल की यह घाटी चीड़ के पेड़ों, घने जंगलों, बागों और बर्फीले पहाड़ों से घिरी हुई है.

बरोट घाटी

हिमाचल के मंडी में बसी बरोट घाटी टूरिस्ट की पसंदीदा घाटियों में से एक है. यहां के झरने और देवदार के जंगल बहुत आकर्षक हैं.

स्पीति घाटी

हिमाचल प्रदेश में ही स्पीति घाटी भी है. ये घाटी बेहद एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत खास है.

युमथांग घाटी

सिक्किम में बसी युमथांग घाटी न सिर्फ आकर्षक, बल्कि हिमालय के शानदार दृश्यों के लिए भी फेमस है.

जीरो घाटी

अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया है. इसकी खूबसूरती भी काफी शानदार है.

VIEW ALL

Read Next Story