अगर खुद को मानते हैं बापू का सच्चा आइडल, तो इन जगहों पर जाकर जरूर याद करें महात्मा गांधी के बिताए पल

Zee News Desk
Sep 25, 2024

हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती यानि महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया जाता है.

अगर आप गांधी जी को अपना आदर्श मानते हैं, तो आपको एक बार लाइफ में इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.

साबरमती आश्रम, अहमदाबाद

ये आश्रम 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का घर था. यहां गांधी जी ने एक स्कूल भी बनाया था. गांधी जयंती पर यहां समारोह आयोजित किए जाते हैं.

कीर्ति मंदिर, पोरबंदर

महात्मा गांधी का जन्म यहीं हुआ था. यह मंदिर उनके पुश्तैनी घर के ठीक बगल में बना है.

कोचरब आश्रम

यह गुजरात के अहमदाबाद शहर के पास बना गांधी जी का पहला आश्रम था.

गांधी स्मृति

यह वह जगह है जहां महात्मा गांधी ने अपनी हत्या से पहले अपने जीवन के आखिरी 144 दिन बिताए थे.

राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, नई दिल्ली

यह संग्रहालय महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों को समर्पित संग्रहालयों में से एक है. यहां उनकी कला कृतियां और व्यक्तिगत सामान मौजूद हैं.

राजघाट, नई दिल्ली

यह महात्मा गांधी का अंतिम विश्राम स्थल है. यहीं पर गांधीजी का अंतिम संस्कार किया गया था.

आगा खान महल, पुणे

यहां गांधी जी के जीवन को प्रदर्शित करने वाली तस्वीरें और पेंटिंग हैं.

गांधी सेवा आश्रम, पलवल

ये आश्रम पलवल रेलवे स्टेशन के पास है. यहां गांधी जी से जुड़ी प्रदर्शनी और संग्रहालय है.

गांधी संग्रहालय चंपारण

बिहार में मौजूद इस संग्रहालय में एक काठ की मेज है, जिस पर बैठकर गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन के दौरान किसानों की पीड़ा महसूस की थी.

गांधी स्मारक संग्रहालय, मदुरै

यहां गांधी स्मारक संग्रहालय में तस्वीरों, कोट्स और चित्रों के माध्यम से आप गांधीजी का जीवन देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story