हाइकिंग पर जाते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अपने साथ खतरे में डालेंगे बाकी जिंदगियां

Zee News Desk
Oct 12, 2024

प्रकृति से जुड़ने का सबसे सही तरीका है हाइकिंग, लेकिन अधूरी जानकारी के साथ यहीं आपके लिए खतरा हन सकता है.

हाइकिंग पर जाने से पहले रास्तों की पूरी तरह से जानकारी निकाल लें और नक्शे अपने साथ रखें.

तय किए गए रास्तों से अलग जाने से बचें यह आपके लिए सबसे सुरक्षित रास्ते रहते हैं.

हाइकिंग पर जाते समय जूते, पानी, मेडिकल किट, नेविगेशन और पानी जरुर लेकर चलें.

वापस जाते समय अपने पीछे कोई निशान ना छोड़ें जैसे कचरे. ऐसा करने वहां की खूबसूरती पर असर पड़ेगा.

कोई भी जानवर अगर दिखे तो उसके पास जानें की गलती ना करें, थ्रिल के लिए ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.

हाइकिंग करते समय कभी भी किसी का रास्ता ना रोकें इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती है.

कभी भी अपनी शरीर की क्षमता को पार करके ज्यादा चढ़ाई ना करें. जब थकने लगे तो लौटने में संकोच ना करें.

रास्ते में मिलते लोगों से कुछ बातें करते चले. इससे बाकी लोगों को भी ऊर्जा मिलती है.

हाइकिंग के दौरान अक्सर लोगों को गानें सुनना पसंद होता है लेकिन उसे अपने तक ही रखना चाहिए क्योंकि शोर से बाकी लोग नाराज हो सकते हैं.

ऐसी जगहों पर जाकर फोटो शूट करना सबको पसंद होता है लेकिन बाकी यात्रियों को भी मौका दें.

VIEW ALL

Read Next Story