सस्ते कपड़ों में सरोजिनी नगर को भी पीछे छोड़ देते हैं दिल्ली के ये 4 मार्केट, थैला भरकर आज ही कर लें शॉपिंग
Zee News Desk
Jan 03, 2025
अक्सर दिल्लीवाले सर्दियों की शॉपिंग करने के लिए सरोजिनी नगर का रुख करते हैं.
ये मार्केट अपने स्टाइलिश और सस्ते कपड़ों के लिए दिल्लीवालों के बीच काफी फेमस है.
लेकिन आज हम आपको दिल्ली के 5 वो मार्केट बताएंगे, जहां शॉपिंग करना सरोजिनी नगर से भी ज्यादा किफायती होता है.
करोल बाग मार्केट
दिल्ली के करोल बाग मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक वूलन कपड़े मिल जाएंगे. यहां लड़कों-लड़कियों सभी के लिए शानदार विंटर कलेक्शन है, जो आपके बजट में फिट आएंगे.
गांधी मार्केट
गांधी मार्केट को होलसेल मार्केट भी कहा जाता है. यहां जींस, स्वेटर, जैकेट से लेकर हर तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स अच्छे दामों में मिल जाता है.
जाफराबाद मार्केट
जाफराबाद मार्केट सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी के जैकेट के लिए काफी फेमस है. यहां पर होलसेल रेट पर सभी ठंडे कपड़े मिल जाएंगे.
लक्ष्मी नगर मार्केट
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट में भी एक से बढ़कर एक से विंटर आउटफिट्स कम दाम में मिल जाते हैं. यहां पर ₹200 की कीमत से कपड़ों की शुरूआत होती है.