40 की उम्र से पहले पूरी करें ये 4 रोड ट्रिप्स, नहीं तो जीवनभर रह जाएगा पछतावा!

Zee News Desk
Sep 18, 2024

छुट्टी

हर छुट्टी पर घूमने के शौकीन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं न कहीं टूर का प्लान बना लेते हैं.

थकान

कोई हिल स्टेशन तो कहीं शांति से भरी झीलों के किनारे जा कर थकान मिटाने की कोशिश करता है.

प्लानिंग

सब अपने शौक और सुविधा के मुताबिक प्लानिंग करता है, कोई ट्रेन से तो कोई रोड ट्रिप पसंद करता है.

4 रोड ट्रिप्स

इस आर्टिकल में हम आपको देश के ऐसे 4 रोड ट्रिप्स के बारे में बताएंगे जो सबको एक बार जरुर करनी चाहिए.

भूज से धोलाविरा

दोनों तरफ White Salt रेगिस्तान से घिरा ये 130 किमी का सफर आपको जीवनभर याद रहेगा.

मनाली टू लेह

इस 430 किमी के सफर में आपको खूबसूरत पहाड़ियों के साथ Climatic change भी देखने के मिलेगा.

मुन्नार टू अल्लेप्पी

इस सफर में आपको स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिलेगा साथ ही चाय के बागानों की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी.

शिमला टू स्पीति

412 किमी के इस सफर में चारों तरफ पहाड़, वॉटर क्रॉसिंग जैसे और भी खूबसूरत नजारें देखने को मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story