भारत से घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 देश, Honeymoon Couples की पहली पसंद है तीसरा नाम

Zee News Desk
Oct 30, 2024

त्यौहारों का सीजन खत्म हो रहा है और घूमने का समय शुरु होने वाला है.

साथ ही शादियों का सीजन भी शुरु हो रहा है तो हम आपको बताएंगे घूमने के लिए बेस्ट जगह.

हनीमून मनाने के लिए ये 5 देश सबसे बेस्ट और सस्ते हैं जो सबको पसंद आते हैं.

नेपाल

हिमालयन खूबसूरती वाला देश भारतीय कपल्स की पहली पसंद बनता जा रहा है.

वियतनाम

इस देश को नजारे और संस्कृति दोनों ही कम बजट में अनुभव कर सकते हैं.

श्रीलंका

भारतीय इतिहास, सुंदर बीच और चाय के बागानों से भरा ये देश घूममे के लिए अच्छा विकल्प है.

मलेशिया

हरे-भरे जंगल और भारत जैसे ही प्राचीन गलियों का ये देश भारतीय लोगों को काफी पसंद आता है.

म्यांमार

हजारों साल पुराने मंदिर और खूबसूरत झीलों वाला यह शहर नई शादी इंजॉय करने के लिए बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story