UP के शाहजहांपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं लोग
Zee News Desk
Jul 12, 2024
यूपी के शहर शाहजहांपुर में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.
धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही यहां प्रकृति का बड़ा खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
हनुमत धाम
शाहजहांपुर के इस मंदिर को देखने के लिए लोग देशभर से आते हैं. यहां भगवान हनुमान की देश की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति है.यह यूपी के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में फेमस है.
गुरुद्वारा श्री कुटिया साहिब
गुरुद्वारा श्री कुटिया साहिब शाहजहांपुर जिले में एक फेमस जगह है. इस गुरुद्वारे में लोग रोजाना दर्शन करने आती है. यहां हर पूर्णिमा को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है.
बाबा विश्वनाथ मंदिर
शाहजहांपुर के टाउन हॉल इलाके में बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. महाशिवरात्रि के दिन यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है.
शहीद उद्यान
ये शहर का बेहद ही उद्यान है जो टाउन हॉल इलाके में बना हुआ है. इस पार्क में ओपन थिएटर, ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले हैं. इस पार्क में शहीद अशफाक उल्ला खान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह की मूर्तियां हैं.
शहीद संग्रहालय
ये संग्रहालय शहीदों की याद में बनाया गया है. यहां शहीदों की वीरगाथाओं को 3D में दिखाया गया है. ये म्यूजियम शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कुछ ही दुरी पर है.