बेहद खतरनाक हैं भारत की ये 5 घाटियां, जहां ड्राइविंग करते वक्त कलेजा आ जाता है बाहर
Zee News Desk
Oct 31, 2024
आज हम बताएंगे भारत के 5 सबसे खतरनाक घाटी के बारे में जहां ड्राइवर भी जानें से डरते हैं.
सत्यमंगलम, एनएच 209
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सत्यमंगलम, एनएच 209 का आता है. ये रोड जंगलों के बीच बनी हुई है
रांची-जमशेदपुर, एनएच 33
एनएच 33 दुसरे नंबर पर आता है. रांची-जमशेदपुर, एनएच 33 ये रोड पहाड़ो को काट कर बनाया गया है.
एनएच 33
एनएच 33 बिहार में अरवल से शुरू होकर बंगाल में फ़रक्का तक जाता है. इस रोड मे तीखे मोड़ आते है.
कशेडी घाट, एनएच 66
कशेडी घाट, एनएच 66 को बेहद खतरनाक और डरावना कहां जाता है. इस रोड पर ड्राइवर रात को जानें से डरते है. इस मार्ग पर कई लोगों की जान भी गई है.
रोहतांग दर्रा
हिमाचल प्रदेश में स्थित रोहतांग दर्रा मार्ग बेहद खतरनाक है, जिसमें तीखे मोड़ के साथ खड़ी ढलान होती है और यहां अक्सर हिमस्खलन के साथ मौसम भी बदलता रहता है.
एनएच 44
एनएच 44 जम्मु-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला हुआ है. ये देश का सबसे लम्बा सड़क है.