भारत के इन 5 ठिकानों पर घूमने के लिए तरसते हैं विदेशी, तीसरी वाली तो इनके लिए बन चुकी है 'जन्‍नत'

Zee News Desk
Sep 29, 2024

भारत अपने टूरिस्ट प्लेस को लेकर पूरे विश्व में पॉपुलर है. भारत में कई जगहें ऐसी हैं, जो विदेशी लोगों की ट्रैवल डायरी में जरूर शामिल रहती है.

आज हम आपको भारत की उन ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां सबसे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है.

आगरा

ताज महल का शहर आगरा विदेशी लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. ताज महल का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी आते हैं.

गोवा

गोवा अपनी नाइट लाइफ और सी फूड के लिए भारतीयों के साथ विदेशी लोगों में भी खूब पॉपुलर है. बीच लवर्स के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर का लग्जरी डेजर्ट कैंप और म्यूजिक विदेशी मेहमानों को खूब रास आता है. जैसलमेर सैंड ड्यून्स और कैमल सफारी के लिए बहुत फेमस है.

वाराणसी

वाराणसी में हमेशा आपको विदेशी सैलानियों की भीड़ देखने को मिलेगी. विदेशी मेहमानों को यहां गंगा घाटों पर नौका विहार, आरती और काशी घूमना खूब पसंद आता है.

ऋषिकेश

उत्तराखंड के ऋषिकेश को योगा कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है. योगा और मेडिटेशन की वजह से ये विदेशी लोगों की फेवरेट जगह बन गई है.

VIEW ALL

Read Next Story