एक बार फैमली के साथ जरूर घूम लें बाली की ये जगहें, जिदंगीभर याद रहेंगे यहां के खूबसूरत नजारें

Zee News Desk
Dec 12, 2024

इंडोनेशिया का बाली टूरिस्टों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. हर साल भारत से बड़ी तादाद में लोग बाली घूमने के लिए जाते हैं.

इस स्टोरी में हम आपको बाली में घूमने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं. तो आइए जानतें हैं इनके बारे में.

उबुद

उबुद को बाली की घूमने वाली जगहों में से एक है. यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं.उबुद के चावल के खेतों और जंगलों में आप ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते हैं.

नुसा दुआ

नुसा दुआ एक शांत और सुकून भरा जगह है. यहां आपको लक्जरी रिसॉर्ट्स, गोल्फ कोर्स और निजी समुद्र तट मिलेंगे. अगर आप शोर-शराबे से दूर एक शांत जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो ये इसके लिए बेस्ट है.

उलुवातु मंदिर

उलुवातु मंदिर बाली का एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो समुद्र के किनारे स्थित है. यहां से सूर्यास्त का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

माउंट बतूर

माउंट बतूर भी यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर एख सक्रिय ज्वालामुखी भी है.

तनाह लोट मंदिर

तनाह लोट मंदिर बाली के फेमस हिंदू मंदिरों में से एक है. यहां पर भी घूमने के लिए बड़ी तदाद में आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story