सर्दियों में घूम आए केरल की ये 5 हसीन जगहें, मिलेगा एक अनोखा एक्सपीरियंस

Zee News Desk
Nov 04, 2024

सर्दियों में घूमने के लिए भारत में कई जगहे है, जहां पर घूमने के लिए बड़ी तदाद में आते है.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे है, भारत के केरल राज्य के 5 खूबसूरज जगहों के बारे में जहां घूमने जाना लोगों का सपना होता है.

कोच्चि

सर्दियां में घूमने के लिए कोच्चि सबसे बेस्ट है, यहां घूमने के लिए कोच्चि फोर्ट जैसी कई प्राचीन काल की इमारते हैं.

मुन्नार

मुन्नार केरल का एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपने चाय के बागानो के लिए जाना जाता है.

एलेप्पी

एलेप्पी टूरिस्टो को बैकवॉटर और टाउसबोट से लुभाता है. यहां लोग पानी के बीच हाउसबोट का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस लेकर जाते है.

वायनाड

अपने हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां सर्दियों में सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है.

कोवलम

समुद्री किनारो और लाइटहाउस के लिए जाना जाता है. यहां भी लोग घूमने के लिए बड़ी संख्या में आते है.

VIEW ALL

Read Next Story