गोरखपुर शहर अपने ऐताहासिक और धार्मिक विरासत के लिए पूरे देश में फेमस है.
Zee News Desk
Dec 02, 2024
गोरखपुर शहर अपने ऐताहासिक और धार्मिक विरासत के लिए पूरे देश में फेमस है.
आज अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं गोरखपुर के आस-पास बसें घूमने वाली जगहों के बारे में.
कुशीनगर
गोरखपुर के पास घूमने के लिए सबसे फेसम जगहों में से एक कुशीनगर है. ये जगह गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है. यहां पर आपको बौद्ध धर्म को करीब से जानने का मौका मिलेगा.
मगहर
गोरखपुर से कुछ दूरी पर मगहर स्थित है. मगहर में ही हिन्दी के कवि कबीरदास ने अंतिम सांस लिया था.
तरकुलहा देवी मंदिर
गोरखपुर से कुछ दूरी पर माता तरकुलहा देवी मंदिर है.यहां दर्शन के लिए बड़ी तादाद में लोदग आते हैं. इस मंदिर को आजादी की लड़ाई से भी जोड़कर देखा जाता है.
देवरहा बाबा आश्रम
गोरखपुर से कुछ दूरी पर देवरहा बाबा का आश्रम है.जिनको लेकर काफी मान्यता है.
बुढ़िया माता का मंदिर
गोरखपुर में ही बुढ़िया माता का मंदिर है. ये मंदिर लगभग 600 साल पुराना है.