रहस्यों से भरी हुई हैं पुणे की ये 5 ऐतिहासिक जगहें, एक बार घूम जाए तो बार-बार जाने का बनाएंगे प्लान

Zee News Desk
Sep 27, 2024

आगा खान पैलेस

इसका इतिहास महात्मा गांधी से जुड़ा है, यहां उनकी बीवी कस्तूरबा गांधी का देहांत हुआ था.

शनिवार वाड़ा

इसे किला वर्ष 1732 में बनाया गया था ये एक बहुत ही पुराना किला है, ये बेहद खूबसूरत आर्किटेक्चर वाला किला जो पेशवा बाजीराव का घर भी था.

सिंहगढ़ फोर्ट

ये फोर्ट 17 वी सदी का है, शिवाजी महाराज ने इसे अपने विजय के लिए इस्तेमाल किया था, इस किले से पूरे पुणे का एक खूबसूरत नजारा दिखता है.

पातालेश्वर केव

ये 8 वी सदी का एंसिएंट रॉक कट टेंपल है, यहां भक्तों को आकर्षित करने वाली मां पार्वती की प्रतिमा भी है.

लाल महल

ये महल शिवाजी महाराज के बचपन का घर था, आज भी इसके अंदर उनकी कहानियां और पुरानी तस्वीरें देखने को मिल जाती है.

सरस बाग

ये एक खूबसूरत बगीचा है जहां गणपति भगवान का मंदिर है, लोग यहां मेडिटेशन और शांति के लिए आते है.

VIEW ALL

Read Next Story