कपल्स के लिए परफेक्ट हैं उदयपुर के ये 7 लोकेशंस, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

Zee News Desk
Jul 25, 2024

City Palace

ये उदयपुर की बहुत ही फेमस झील पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. इस पैलेस से झील का नजारा बहुत ही शानदार दिखता है. इस मानसून अपनों के साथ यहां घूमना बहुत ही अच्छा होगा.

Kundeshwar Mahadev Mandir

यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में प्रेमी जोड़े भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. यहां एक बहुत ही सुंदर झरना भी है.

Bahubali Hills

अपने अद्भुत दृश्य और शांति से बना ये एक पहाड़ी स्थल है. कपल्स यहां आया करते हैं. यहां से बड़ी झील का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.

Sajjangarh Biological Park

इस पार्क में जोड़े विभिन्न वन्यजीवों को देख सकते हैं और साथ में जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं.

Jaisamand Lake

यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी आर्टिफीसियल झील है. यहां प्रेमी जोड़े आकर बोटिंग कर सकते हैं और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देख सकते हैं.

Shilpgram

यह एक सांस्कृतिक गांव है जहां प्रेमी जोड़े पारंपरिक हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको कई सुन्दर सुन्दर चीजें देखने को मिलेंगी.

Badi Lake

ताजे पानी की ये झील एक सुंदर और शांत झील है. यहां प्रेमी जोड़े आकर बोटिंग एन्जॉय कर सकते हैं. यहां सूर्यास्त का बहुत सुंदर दृश्य देखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story