माया नगरी मुंबई के पास बसे हैं ये 7 बेस्ट रोमांटिक Monsoon डेस्टिनेशन
Zee News Desk
Jul 05, 2024
1. लोनावला और खंडाला
सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसा ये जुड़वां हिल स्टेशन आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट हैं. यहां की हरी भरी घाटियां, खूबसूरत झरने और राजमाची प्वाइंट जैसी खूबसूरत जगहें इसे एक रोमांटिक जगह बनाते हैं.
2. माथेरान
यहां वाहनों की एंट्री पूरी तरह बैन है. टॉय ट्रेन की सवारी, धुंध भरी पहाड़ियों के बीच से गुजरते हुए एक नजारे, पैनोरमा प्वाइंट और इको प्वाइंट जैसे दर्शनीय स्थल इसे एक बेस्ट रोमांटिक जगह बनाते हैं.
3. पंचगनी
स्ट्रॉबेरी फार्म और नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस, पंचगनी एक बेस्ट मानसून गेटवे है. इसे यहां का ठंडा मौसम, पहाड़ियां और सुंदर व्यूज रोमांटिक माहौल बनाते हैं.
4. महाबलेश्वर
महाबलेश्वर अपने आकर्षक नज़ारों, स्ट्रॉबेरी फार्म और शांत झीलों के लिए फेमस ये हिल स्टेशन एक रोमांटिक माहौल बनाते हैं.
5. भंडारदरा
यह गांव शांत भंडारदरा झील, पहाड़ियों और झरनों से घिरी हुई है. यहां आप झील में नाव की सवारी कर सुंदर व्यूज के मजे ले सकते हैं.
6. अंबोली
महाराष्ट्र की रानी कहे जाने वाला, अंबोली मानसून के दौरान स्वर्ग बन जाता है. हरे-भरे जंगल, कई झरने और धुंध भरा वातावरण इसे कपल्स के लिए एक बेस्ट लोकेशन बनाता है.
7. अलीबाग
यहां की ठंडी हवा और मानसून की बारिश बेस्ट रोमांटिक माहौल बनाते हैं. यहां आप कोलाबा किला, समुद्र तट पर सैर, और रेस्टोरेंट में ताजे समुद्री भोजन का स्वाद ले सकते हैं.