30 का होने से पहले जरुर घूमें देश की ये 7 सबसे सुंदर और शानदार जगहें

Zee News Desk
Dec 11, 2024

घूमने या यात्रा करने की भी एक उम्र होती है उसके बाद ना तो एनर्जी बचती है ना समय.

इसलिए यहां बताई गई इन 7 जगहों को 30 साल का होने से पहले जरुर घूम लेना चाहिए.

आमेर फोर्ट

जयपुर में स्थिक इस किले को राजा मान सिंह ने सन् 1592 में बनवाया था.

आगरा फोर्ट

इसका निर्माण मुगल शासक अकबर ने सन् 1573 में कराया था.

अजंता गुफा

इसे 30 चट्टानों को काट कर बनाया गया था. यह एक बौद्ध स्मारक है.

कैलाश मंदिर

इसका निर्माण होने से में कुल 18 साल का समय लगा था.

बनारस

जीवन में एक बार जरुर काशी जाकर वहां के घाट और गंगा आरती का अनुभव जरुर करना चाहिए.

गेटवे ऑफ इंडिया

यह मुंबई के सबसे टॉप टूरिस्ट प्लेस में से एक है.

ताज महल

यह दुनिया के 7 अजूबों में से एक है जिसका निर्माण शाह जहां ने कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story