हर किसी को पसंद आते हैं शोर शराबे से दूर बसे हिमाचल के ये गांव, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Jul 22, 2024

हिमाचल प्रदेश के ये गांव काफी खास हैं क्योंकि इनकी सुंदरता और शांत वातावरण इन्हें बाकी हर जगहों से अलग बनाते हैं.

एक बार जरूर जाएं

तो एक बार जरूर जाएं इन गांवो में जहां से आपको वापस आने का मन ही नहीं करेगा.

तोष

इस गांव में आज भी लकड़ी के Traditional घरों में रहते हैं. यहां की सुंदरता और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं.

सांगला

इस गांव में आपको सेब के पेड़, देवदार के जंगल और सुंदर झरने देखने के मिल जाएंगे. आप यहां कामरू किला देख सकते हैं जो कि 17वीं सदी का है.

कसोल

कसोल को भारत का Amsterdam भी कहते हैं, ये जगह Travellers के लिए बिलकुल पर्फेक्ट है. एक बार जरूर आएं इस पार्वती नदी के किनारे बसे गांव में.

मलाणा गांव

ये गांव दुनिाया के शोर शराबे से बिलकुल दूर है, शांत सा, सुकून सा कहीं पर्वतों में छिपा हुआ. तो एक बार जरूर जाएं यहां और खो जाएं इसकी खूबसूरत दुनिया में.

जीभी

जिन्हें शांति पसंद है उनके लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.ये एक ऐसा गांव है जहां आप असली हिमाचल को Experience कर सकेंगे

चितकुल

ये गांव हिमाचल और तिब्बत की सीमा पर बसा हुआ है. यहां आप बर्फ से ढके पहाड़, सेब के बगीचे और किन्नौरी घर देख सकते हैं.

कल्पा

ये गांव किन्नौर जिले में बसा है, यहां सेब के बगीचों का मजा लें और खुबानी का स्वाद भी लें. कुल मिलाकर ये गांव आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा.

गुशैनी

ये गांव तो एक छिपा हुआ खजाना है. यहां आपको वो हर चीज मिलेगी जिससे आप नेचर से जुड़ सको, साथ ही आपको यहां लकड़ी के घर भी देखने को मिलेंगे जो काफी सुंदर और शांत लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story