जौनपुर में बसी हैं ये 8 Incredible जगह, अभी करें एक्स्प्लोर

Zee News Desk
Jul 05, 2024

Jaunpur Fort

इस किले को शाही किला और करार किला भी कहा जाता है. गोमती नदी के तट के पास बना ये किला जौनपुर में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.

Shahi Bridge

गोमती नदी के पार शहर के कई हिस्सों को जोड़ता ये ब्रिज 16वीं सदी है. यहां से नदी और इसके आसपास इलाकों के बहुत ही खूबसूरत व्यू देखने को मिलते हैं.

Sheetala Mata Dham Mandir Chaukiya

भगवान शिव और शक्ति को समर्पित ये मंदिर बहुत फेमस है. यहां की आरती आपको जरूर देखना चाहिए.

Jama Masjid

लोग इसे बड़ी मस्जिद भी कहते है. यहां आप शर्की, इस्लामी और इंडो-इस्लामिक वास्तुकला की खूबसूरती को देख सकते हैं.

Jhinjhari Masjid

इस मस्जिद को जौनपुर का सबसे शानदार मस्जिद माना जाता है. यहां घूमने जाएं तो यहां बने ‘झांझरिया’ खंड को जरूर देखें.

Shahi Atala Masjid

यह जौनपुर का एक फेमस टूरिस्ट स्थल है. इसकी बनावट और वास्तुकला आपको जरूर देखनी चाहिए. यहां एक फव्वारा भी है.

Shri Trilochan Mahadev Temple

यह भगवान शिव का एक भव्य मंदिर है. यहां के लोगों का कहना है कि इस मंदिर में शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ है. यहां जाने का सबसे अच्छा समय सावन का होता है.

Lohiya Park

ये जगह अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है. यह पार्क बच्चों की मौज मस्ती और अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story