हनीमून के लिए विदेश क्यों जाना? भारत के ये 9 रोमांटिक डेस्टिनेशन हैं कपल्स के लिए स्वर्ग!
Zee News Desk
Jun 19, 2024
जयपुर
जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां का कल्चर काफी रॉयल और रोमांटिक है. कपल्स के लिए ये जगह घूमने के लिए परफेक्ट है.
मनाली
अगर आपको किसी ठंडी जगह पर घूमने का मन है, तो मनाली से ज्यादा रोमांटिक जगह और कोई नहीं है. यहां के सुंदर पहाड़ और ठंडा वातावरण अलग एहसास देता है.
अंडमान और निकोबार
यहां के सुंदर बीच आपका मन मोह लेंगे. समुद्र प्रेमी लोगों के लिए घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है.
शिमला
शिमला का नेचुरल सुंदरता और ठंडा वातावरण कई सारे कपल्स को अट्रैक्ट करती है.
आगरा
ताजमहल को प्यार का प्रतीक माना गया है. वहीं ये दुनिया के 8 अजूबों में से एक है. दुनिया भर से लोग इस इमारत को देखने के लिए आते हैं. इसीलिए ये प्रेमी जोड़ों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.
केरल
दक्षिण भारत में स्थित केरल कई सारे प्रमी जोड़ों के आकर्षण का केंद्र है. यहां के हाउस बोट और सुंदर नेचुरल सीन मन को मोह लेते हैं.
गोवा
गोवा के बीच पूरी दुनिया में फेमस हैं. भारत के कई सारे कपल्स की पहली पसंद गोवा घूमने जाने की होती है. वहां पर समुद्र के किनारे ढलता हुआ सूरज देखना काफी खूबसूरत लम्हा कहलाता है.
उदयपुर
उदयपुर में घूमने के लिए कई सारी सुंदर जगहें मौजूद है. वहां के सुंदर महल और रोमांटिक बोट राइड्स प्रेमी जोड़े के मन को लुभाती है.
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित है. वहां पर चाय के बगीचे और सुंदर पहाड़ियां लोगों का मन मोह लेती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उसे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.