भूल कर भी इन जगहों पर ना जाएं, गए तो नहीं लौटेंगे जिंदा!

Zee News Desk
Aug 08, 2024

पाबंदी

दुनिया में कई सारे ऐसे स्थान है जहां मनुष्यों के जाने पे पाबंदी है. कुछ जगहों पर आपको प्रवेश की अनुमति मिल सकती है लेकिन वहां आपका स्वागत पसंद नहीं किया जाएगा.

सेंटिनल द्वीप

अलग-थलग पड़ी सेंटिनलिस जनजाति की सुरक्षा के लिए इस द्वीप पर प्रवेश प्रतिबंधित है. यहां बाहरी लोगों से शत्रुता का इतिहास रखती है सेंटिनलिस जनजाति.

अंडमान-निकोबार

इस द्वीप के अद्वितीय जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए कुछ हिस्सों में प्रवेश पर पाबंदी है. इन क्षेत्रों को बायोस्फियर के रूप में नामित किया गया है.

भानगढ़

राजस्थान के इस किले को सबसे ज्यादा भूतिया जगहों में से एक माना जाता है. सरकार के ओर से भी सूर्यास्त के बाद किले में जाने पर प्रतिबंध है.

पैंगोंग झील

सैन्य कारणों से इस झील के उपरी हिस्से तक जाना मना है क्योंकि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है जो भारत-चीन सीमा से लगता है.

डॉ.हिल्स

पश्चिम बंगाल के इस क्षेत्र को भूतों का वास माना जाता है. हालांकि आप अनुमति के साथ इस जगह पर जा सकते हैं.

बैरन द्वीप

अंडमान में मौजूद इस द्वीप पर सक्रिय ज्वालामुखी के कारण रहने या इस स्थान पर यात्रा करना काफी असुरक्षित है क्योंकि यहां लगातार विस्फोट का खतरा बना रहता है.

चार्लेविले हवेली

इस हवेली की पहचान एक भूतिया हवेली के तौर पर है और स्थानीय लोग भी यहां जाने की सलाह देना पसंद नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story