सनबर्न से हॉर्नबिल तक..घूमने का है शौक तो जरूर विजिट करें भारत के ये 5 फेस्ट

Zee News Desk
Dec 12, 2024

कई लोगों को घूमने और अलग-अलग जगहों की संस्कृति को जानने का बहुत शौक होता है.

भारत में बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां हर साल एक शानदार फेस्ट का आयोजन होता है.

इन फेस्ट में शामिल हो कर आप यहां की संस्कृति को काफी अच्छे से जान सकते हैं.

आज हम आपको बताएंगे भारत में होना वाले 5 फेस्ट के बारे में जहां आप आपने परिवार या दोस्तों के साथ विजिट कर सकते हैं

सनबर्न

गोवा में हर साल सनबर्न फेस्ट आयोजित होता है. इस फेस्ट में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी आते हैं.

रण उत्सव

साल के अंत में गुजरात के सफेद रेगिस्तान में मनाया जाने वाला ये उत्सव पर्यटकों के बीच काफी फेमस है.

डेजर्ट फेस्टिवल

राजास्थान के जैसलमेर में आयोजित होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल अपने अनोखे थीम के लिए बहुत फेमस है.

हॉर्नबिल

नागालैंड में ठंड के मौसम में हर साल हॉर्नबिल फेस्ट मनाया जाता है, जिसमें नागालैंड की संस्कृति की झलक देखने मिलती है.

हॉर्न ओके प्लीज

दिल्ली में हर साल होने वाला ये एक फूड फेस्टीवल है जिसमे तहर-तहर के खाने की चीजें मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story