इस हिल स्टेशन में मौजूद है पांच ऐतिहासिक लोकेशंस, आपको ले जाएंगी समय से पीछे!

Zee News Desk
Jul 15, 2024

ऊटी हिल स्टेशन

तमिल नाडु का ऊटी हिल स्टेशन सिर्फ खूबसूरत वादियों और हरे-भरे नजारों के लिए ही नहीं फेमस हैं.

ऊटी की ये 5 ऐतिहासिक जगहें, आपको ले जाएंगी समय से पीछे

St. Stephen’s Church

ऊटी का यह खूबसूरत चर्च 19वीं शताब्दी में बनाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि टीपू सुल्तान के मैसूर जंग हारने के बाद, उनके महल से लकड़ियां लाई गई थीं, जिसका इस चर्च की बनावट में किया गया है.

Stone House, Ooty

ऐसा कहा जाता है कि स्टोन हाउस ऊटी का पहला बंगला था, जिसे अंग्रेजों ने बनवाया था.

John Sullivan

John Sullivan ने 1 रूपया प्रति एकड़ देकर द्रविड़ो से यहां की जमीन खरीदी थी और 1822 में इसे बनवाना शुरू किया था.

Ootacamund Club

1841 में कैप्टन डगलस ने ऊटकमंड क्लब की शुरुआत की थी. डगलस और ब्रिटिश के बॉम्बे और मद्रास आर्मी के 7 ऑफिसर्स इस नीजी क्लब की पहली कमीटी में शामिल थे. यहां आकर आप इतिहास की यादों को महसूस कर सकेंगे.

Fernhills Royal Palace

यह जगह एक समय पर मैसूर के राजा का महल हुआ करती थी. आज ऊटी के टॉप हेरिटेज होटल्स में इसका नाम आता है. यह पैलेस 50 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है.

The Nilgiris Library

यह लाइब्रेरी 1867 में बनाई गई थी, जो 30,000 से भी ज्यादा किताबों की कलेक्शन से समृद्ध है. इसकी लोकेशन ऊटी में हॉस्पिटल रोड पर पड़ती है.

अनोखा एक्सपीरियंस

इन जगहों को एक्सप्लोर करके आप इतिहास से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे और एक अनोखा एक्सपीरियंस अपने साथ लेकर लौटेंगे .

VIEW ALL

Read Next Story