मेघालय घूमने जा रहे हैं, तो इन जगहों को बिल्कुल न भूलें

Zee News Desk
Jun 05, 2024

चेरापूंजी और मावलिनोंग के जीवित जड़ पुल

चेरापूंजी या मावलिनोंग में मौजूद ये जीवित जड़ों के पुल सामान्य पुलों की तरह काम करते हैं. यह खासी और जैन्तिया मूल निवासियों द्वारा रबर के पेड़ की जड़ों से बनाई गई है.

नोहकलिकाई झरना

यह भारत का सबसे ऊंचा झरना है, जो 1115 फीट (340 मीटर) की ऊंचाई से गिरता है. इसका दृश्य बेहद मनमोहक है.

मावफलांग सैक्रेड ग्रोव

मावफलांग गांव में बसा यह एक पवित्र संरक्षित वन है, जो 192 एकड़ में फैला हुआ है.

डॉकी और उमंगोट नदी

यह खूबसूरत सी नदी का पानी इतना साफ है की नाव भी हवे में तैरते हए नजर आती है.

नोंग्रियाट में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज

मानव के कारीगरी का खास नमूना है यह डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज.

मावसमाई गुफा

यह गूफा चूना पत्थरों से बनी है, जो काफी लंबी और गहरी है.

शिलांग पीक

यह मेघालय की राजधानी में स्थित सबसे ऊंचा पर्वत शिखा है, इसकी ऊंचाई सागर सतह से 6,434 फीट (1,961 मीटर) है

उमियम झील

यह मेघालय की मनमोहक जगहों में से एक हैं. उमियम झील को बारा पानी नाम से भी जानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story