माउंट आबू में बच्चों की होगी मौज, बड़े भी ले सकेंगे इन फन एक्टिविटीज का मजा!

Zee News Desk
Jul 22, 2024

माउंट आबू

राजस्थान के एकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू की इन 8 जगहों पर बच्चों और परिवार के साथ जरूर घूमने जाएं.

नक्की लेक

नक्की लेक राजस्थान की सबसे ऊंचाई पर स्थित फ्रेश वाटर की झील है. यहां आप नजारों के साथ नौका विहार का भी मजा ले सकते हैं. नक्की झील के पास एक Toad Rock मौजूद है, जो एकदम मेंढक के आकार का है.

एडवेंचर पार्क

यह एडवेंचर पार्क नक्की लेक के पास ही पड़ता है. यहां आप जिप लाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी फन और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.

दिलवाड़ा मंदिर

इस मंदिर का निर्माण 11वीं और 13वीं शताब्दी के बीच हुआ था. दिलवाड़ा मंदिर में पांच मंदिरों का समूह है, जो जैन धर्म के तीर्थांकरों को समर्पित है. यहां बच्चे इतिहास से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

माउंट आबू वन्य जीव अभ्यारण में हिरण, तेंदुआ, जंगली सूअर और चिंकारा जैसे जानवर देखने को मिलते है. यह जगह बच्चों को मौज मस्ती के साथ जानवरों के बारे में जानकारी देने का एक अच्छा ऑप्शन है.

गुरू शिखर

गुरू शिखर माउंट आबु की सबसे ऊंची चोटी है. यहां से बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. यह परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए परफेक्ट जगह है.

माउंट आबू म्यूजियम

यह संग्रहालय बच्चों की घूमने की उत्सुकता पर खरा उतरेगा. इसके साथ ही यहां उन्हें इतिहास से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी.

सनसेट पॉइंट

इस जगह पर डूबते हुए सूरज का खूबसूरत नजारा बच्चों को खूब पसंद आएगा. फैमिली के साथ यहां पिकनिक भी मना सकते हैं.

लोकल मार्केट

यहां की लोकल मार्केट बच्चों को खूब पसंद आएगी. अपने मन की पसंद से वो कई तरह के सामान खरीद सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story