हसीन वादियों से घिरा है हिमाचल का ये गांव, लोग कहते हैं ‘मिनी कश्मीर’

Zee News Desk
Aug 14, 2024

गांव

हिमाचल प्रदेश के इस गांव में आप खूबसूरत वादियों सहित पहाड़ों के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

मिनी कश्मीर

यह हिमाचल का ही एक सीक्रेट डेस्टिनेशन तोष हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन को ‘मिनी कश्मीर’ कहा जाता है, यह देखने में बिल्कुल कश्मीर सा ही सुंदर है.

सुंदरता

तोष की सुंदरता का दीदार कर आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

तोश जैसा नहीं

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली से लेकर चैल तक कई सुंदर हिल स्टेशन हैं, लेकिन तोष की बात ही कुछ और है.

ऊंचाई

तोष हिमाचल प्रदेश के पार्वती घाटी पर स्थित है. यह गांव समुद्र तट से करीब 7900 की ऊंचाई पर बसा है.

स्ट्रेस हो जाता है दूर

यहां आकर आप रिलेक्स महसूस कर सकते हैं और यहां की सुंदरता आपका सारा स्ट्रेस दूर कर देगी.

पहाड़, झील और वाटरफॉल

तोष में आप खूबसूरत बर्फीले पहाड़, वाटरफॉल और झील देख सकते हैं.

एक्टिविटी

इस गांव में आप ट्रेकिंग, कैंपिंग और नेचर वॉक जैसी कई मजेदार एक्टिविटी का लुफ्त उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story