नेपाल

प्राकृतिक खूबसूरती से नवाजा गया भारत का पड़ोसी देश यात्रियों के लिए बेहद किफायती जगह है.

भूटान

हमारा पड़ोसी देश भूटान भी खूबसूरती के मामले में यूरोप से कम नहीं है. बिना वीजा के आप कम बजट में यहां घूम सकते हैं.

श्रीलंका

एक से बढ़ कर एक शानदार और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी आपके बजट में है. घूमने के लिहाज से भी ये एक परफेक्ट जगह है.

थाईलैंड

समुद्री बीच, स्ट्रीट फूड, और अपने रोड ट्रिप के लिए फेमस ‘थाईलैंड’ भी इस लिस्ट में शुमार हैं. जहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है.

वियतनाम

अफोर्डेबल बजट में लग्जरी होटल, खान-पान और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर वियतनाम को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

मलेशिया

विदेश घूमने के शौकीन यात्री नार्मल बजट में मलेशिया के सांस्कृतिक विरासत और खूबसूरत नजारे देखने यहां विजिट कर सकते हैं.

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में ‘बाली’ बेहद ही कम बजट और नेचर-ब्यूटी से भरपूर जगह है. जिसे सी-बीच, फूड, रोड ट्रिप के लिए जाना जाता है.

मालदीव

अफोर्डेबल रिजॉर्ट्स और लग्जरी होटल के लिए जाने जाना वाला देश मालदीव बेहद सुंदर जगह है. जहां आप कम बजट में स्वर्ग जैसे नजारे देख सकते हैं.

कम्बोडिया

अंकोरवाट के प्राचीन मंदिर के लिए फेमस देश कम्बोडिया अपने सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story