मां गंगा का किनारा और बाघ- हाथी की दहाड़, दिल्ली के नजदीक बसा है टूरिस्ट प्लेस

Devinder Kumar
May 31, 2024

बन रहे ट्रैवल प्लान

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. इस मौके को एंज्वॉय करने के लिए हर कोई घूमने का प्लान बनाने में लगा है.

बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस

अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर के नजदीक ऐसा टूरिस्ट प्लेस ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बेहतरीन सजेशन देने जा रहे हैं.

राजाजी नेशनल पार्क

आप इस बार उत्तराखंड के प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क घूमने का प्लान कर सकते हैं. यह प्लेस दिल्ली से केवल 200 किमी दूर है.

वन्य जीवों का घर

हरिद्वार और ऋषिकेष के बीच स्थिति राजाजी नेशनल पार्क में आपको बाघ, हाथी, हिरन, समेत कई जंगली जानवर देखने को मिल सकते हैं.

पक्षियों की कई प्रजातियां

यह नेशनल पार्क गंगा नदी के दोनों ओर 830 किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है. यहां पर पक्षियों की 315 प्रजातियां पाई जाती हैं.

ठहरने की सुविधा

इस नेशनल पार्क में जंगल सफारी, गाइड और कॉटेज में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है. यह एशियाई हाथियों का प्राकृतिक घर है.

बहुत कम खर्च

आप दिल्ली से महज ढाई घंटे में कार के जरिए यहां पर पहुंच सकते हैं 3 दिनों का पूरा टूर महज 4-5 हजार में निपटा सकते हैं.

घूमने का समय

इस पार्क में घूमने का बेहतरीन समय नवंबर से जून तक होता है. मॉनसून के दौरान यह उद्यान बंद रहता है.

स्वर्ग से कम नहीं

जो लोग वन्य जीवन को नजदीक से देखना चाहते हैं, उनके लिए राजाजी नेशनल पार्क किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story