नवंबर की सर्द हवाओं के बीच करें केरल की इन जगहों को सैर, मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा
Zee News Desk
Nov 13, 2024
साउथ इंडिया की खूबसूरती पूरे भारत में प्रसिद्ध है. जिसको देखने के लिए बड़ी दूर दूर से लोग आते है.
अगर आप नवम्बर- दिसंबर में केरल घूमने का प्लान बना रहे है तो वहां के फेमस हिल स्टेशन और आसपास की जगहों पर घूमना न भूलें.
मुन्नार
केरल में सर्दियों में मुन्नार हिल स्टेशन घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हे प्राकृतिक नजारों का आनंद लेना पसंद है.
वायनाड
वायनाड की खूबसूरती का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आप पहाड़ों की ऊंची चोटियां हरी घास के मैदान और चाय और मसाले के बगीचे देख सकते हैं.
वागामोन
केरल का यह हिल स्टेशन अपने ठंडे मौसम और प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है. वागामोन को एशिया का स्कॉटलैंड माना जाता है. आप यहां ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग चीजों का मजा ले सकते हैं.
पोनमुडी
यह जगह हरी-भरी पहाड़ियां, चाय के बागान और झरने देखने के लिए काफी फेमस है. अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है.
थेक्कडी
जिन लोगों को सर्दियों के मौसम का मजा लेना है तो यह जगह एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. पेरियार नेशनल पार्क और सुरीली फॉल्स देखने के लिए फेमस स्थलों में से एक हैं.
अलेप्पी
नवंबर के महीने में अलेप्पी घूमने का एकदम बेस्ट डिसीजन है. क्योंकि इन दिनों यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. यहां पर हाउसबोट की सवारी करने के लिए हजारों लोग आते है.
वर्कला बीच
अगर आप बीच लवर है तो वर्कला बीच पर घूमना न भूलें. यहां आकर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा.