उदयपुर की इन खूबसूरत जगहों के आगे कुछ नहीं है गोवा और नैनीताल, मिलेंगे जबरदस्त नजारे

Zee News Desk
Oct 30, 2024

झीलों का शहर उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर इतना खूबसूरत शहर है कि उसे झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है.

पिचोला झील

झीलों के शहर उदयपुर की पिचोला झील आर्टिफिशियल झील है, जो आपको बोटिंग का भरपूर मजा देगी.

सज्जनगढ़ पैलेस

उदयपुर का सज्जनगढ़ पैलेस भी बहुत आकर्षक है. यह पैलेस अरावली की पहाड़ियों पर बना है.

फतह सागर झील

उदयपुर में फतह सागर झील न सिर्फ बोटिंग, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है.

दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन

उदयपुर का दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन न सिर्फ शानदार बल्कि बहुत फेमस भी है.

विंटेज कार म्यूजियम

उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम इसलिए फेमस है, क्योंकि यहां आपको कारों के पुराने मॉडल देखने को मिलेंगे.

जग मंदिर पैलेस

उदयपुर में जग मंदिर पैलेस है, जो “द लेक गार्डन पैलेस” के नाम से फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story