भारत की इन अंडररेटेड जगहों पर मिलेगा स्नोफॉल का मजा, हर एक नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

Zee News Desk
Dec 13, 2024

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग दूर-दूर से स्नोफॉल का मजा लेने आते हैं.

बहुत से लोग नए साल में ऐसी स्नोफॉल वाली जगहों की खोज में रहते हैं जहां कम भीड़-भाड़ और सुकून हो.

आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही अंडररेटेड स्नोफॉल डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ विजिट कर सकते हैं.

जिभी वैली

हिमाचल प्रदेश के बंजार घाटी में स्थित जिभी वैली में आप सुकून के साथ स्नोफॉल का लुफ्त उठा सकते हैं.

बोमडिला

अरुणाचल प्रदेश के अंडररेटेड जगहों में से एक बोमडिला में दिसंबर से फरवरी तक भारी बर्फबारी होती है.

मुनस्यारी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में समुद्र तल से 2,135 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

सोनमर्ग

बर्फ की सफेद चादर में लिपटे कशमीर के सोनमर्ग में आप परिवार के साथ स्नोफॉल का आनंद लें सकते हैं.

मेचुका वैली

समुद्र तल से 6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अरुणाचल प्रदेश के मेचुका वैली की सुंदरता सर्दियों में देखने वाली होती है.

संदक्फू

दिसंबर से जनवरी के बीच पश्चिम बंगाल के संदक्फू में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्नोफॉल का लुफ्त उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story