दिल्ली वालों के वीकेंड का हो गया जुगाड़, मात्र 300 किलोमीटर पर घूमें ये हिल स्टेशन
Zee News Desk
Jul 10, 2024
वीकेंड पर बना लें प्लान
आफिस जाने वाले लोगों को छुट्टी मिलना मुश्किल होता है. पर अगर जगह पास में ही हो तो चीजें आसान हो जाती हैं.
ऑफ-बीट हिल स्टेशन
दिल्ली के पास ऐसी ही एक जगह है जहां आप बड़े बुजुर्गों को भी घूमा सकते हैं.
शोघी हिल स्टेशन
यह हिमाचल प्रदेश में एक छोटा सा कस्बा है, जो दिल्ली से 370 किलोमीटर दूर स्थित है. शिमला से इसकी दूरी मात्र 15 किलोमीटर है.
फलों से लदे पेड़
इस हिल स्टेशन में हरे भरे जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के साथ आप यहां की खेती और बागवानी के भी दिवाने हो जाएंगे. यहां पर पेड़ों पर लदे हुए फल देख कर आपका भी इन्हें खाने और रस पीने का मन कर जाएगा .
मंदिरों का शहर
यहां पर 250 साल पुराना तारा देवी का मंदिर है. इसके साथ हनुमान मंदिर, काली मंदिर जैसे कई प्राचीन मंदिर मौजूद है. इसी लिए शोघी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है.
रास्ता है सरल
आमतौर पर सभी हिल स्टेशन का रास्ता कठिनाइयों से भरा होता है पर यहां आप उनके मुकाबले चलने में आसानी महसूस करेंगे.
चैडविक फॉल्स
अगर आपने शोघी हिल स्टेशन की खूबसूरती को एक्सप्लोर कर लिया है तो ग्लेन फॉरेस्ट में स्थित चैडविक फॉल्स जरूर घूमें.
डिस्क्लेमर
यह स्टोरी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. मौसम की स्थिति में तेजी से बदलाव हो सकता है. इसलिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट और निर्देशों का पालन करना जरूरी है. कृपया यात्रा से पहले मौसम और सुरक्षा की पूरी जांच करें और आवश्यक सावधानियां बरतें.