मानसून में हद से ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं यूपी की ये 5 जगहें, आज ही कर लें घूमने की प्लानिंग
Zee News Desk
Jul 08, 2024
यूपी
मानसून का मौसम आते ही लोग घूमने की तैयारी करने लगते है अगर आप इस मानसून कहीं घूमने के प्लानिंग कर रहे तो यूपी के इन जगहों को जरूर शामिल करें.
इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे यूपी में घूमने वाली 5 बेहतरीन जगहों के बारे में.
वाराणसी
गंगा नदी के किनारे पर बसा ये शहर बारिश के मौसम में काफी खूबसूरत हो जाता है. यहां आप मंदिरो को घूमने के साथ-साथ गंगा आरती को भी देख सकते है.
लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ भी बारिश के मौसम में घूमने वाली बोहतरीन जगहों में से एक है. बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के हरे-भरे बाग बारिश के मौसम में काफी खूबसूरत हो जाते है.
प्रयागराज
संगम नगरी प्रयाग बारिश के मौसम में लोगों को अपनी ओर लुभाता है.बारिश के मौसम में संगम काफी खूबसूरत नजर आता है.
मथुरा-वृंदावन
मथुरा-वृंदावन में यमुना किनारे बसे मंदिर और धार्मिक स्थल बारिश के मौसम हर दिनों से अलग नजर आते है.
अयोध्या
भगवान राम की नगरी अयोध्या भी मानसून में घूमने वाली बेस्ट जगहों में से एक है. यहां के सरयू नदी के तट बारिश के मौसम में काफी खूबसूरत हो जाते है.
फैमली ट्रिप
अगर आप इस मानसून परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आप इन 5 जगहों को अपनी लिस्ट में शमिल कर सकते है.