जागेश्वर धाम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है.

स्थान

जागेश्वर धाम अल्मोड़ा से लगभग 35 किलोमीटर दूर, घने देवदार के जंगलों के बीच है.

इतिहास

जागेश्वर धाम का निर्माण 9वीं से 13वीं शताब्दी के बीच कत्यूरी और चंद शासकों ने किया था.

प्राकृतिक खूबसूरती

जागेश्वर धाम की प्राकृतिक सुंदरता इसे और भी आकर्षक बनाती है, जहां देवदार और बुरांस के पेड़ हैं.

धार्मिक महत्व

ये स्थान हिन्दुओं के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, यही से भगवान शिव के पूजा की शुरुआत हुई थी.

उत्तराखंड का काशी

जागेश्वर धाम को उत्तराखंड का काशी भी कहा जाता है.

टूरिस्ट प्लेस

ये जगह न केवल धार्मिक, बल्कि ट्रिप के लिए भी बेस्ट है जहां हर साल हजारों टूरिस्ट आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story