स्वर्ग जैसी ही हैं उत्तराखंड की ये 9 जगहें, देखकर झूम उठेगा दिल
Zee News Desk
Nov 09, 2024
मसूरी
उत्तराखंड की वादियों में बसा मसूरी एक बहुत ही फेमस जगह है. यहां की चकाचौंध और खूबसूरती सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. कपल्स यहां अक्सर हनीमून के लिए आते हैं.
रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड में बसी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां घूमने के आपको कई ऑप्शंस मिलते हैं.
मुक्तेश्ववर
मुक्तेश्ववर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. लोग अक्सर यहां अपना वीकेंड मनाने आया करते हैं.
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में बसा अल्मोड़ा भी बहुत खास जगह है. फैमिली के साथ यहां छुट्टियां बिताना बहुत ही खास होने वाला है. यहां आपको एन्जॉय करने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं.
नैनीताल
नैनीताल का मौसम सालभर सुहावना रहता है. यहां आप कभी भी घूमने जा सकते हैं. यह उत्तराखंड की सबसे फेमस जगहों में से एक है.
औली
उत्तराखंड के औली की बात ही अलग है. यहां का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है.
ऋषिकेश
ऋषिकेश अपनी आध्यात्मिकता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं.
बिनसर
अगर आपको हिमालय के शानदार नजारें देखना है तो आपको बिनसर जाना चाहिए. यह जगह फोटोग्राफर्स, नेचर लवर्स और के लिए फेमस है.
चोपता
उत्तराखंड में स्थित चोपता को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहते हैं. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है.