उत्तराखंड की ये जगह मानसून में किसी जन्नत से कम नहीं... जमीं पर उतर आते हैं बादल

Saumya Tripathi
Jul 02, 2024

कुमाऊं में प्रकृति की गोद से बसा हुआ रानीखेत उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत और शांत जगहों में से एक है.

रानीखेत समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर है. बारिश के दिनों में रानीखेत काफी खूबसूरत हो जाता है.

बता दें कि रानीखेत दिल्ली से करीब 376 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से आप सिर्फ 9 घंटे में पहुंच सकते हैं.

उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन काफी शांत है. यहां सेब और खुबानी के बगीचे हैं. साथ ही यहां झूला देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं जो कि 7 किमी. दूर है.

इसके अलावा आप यहां चौबटिया गार्डन, हैडाखान बाबा का आश्रम और मलखाजी गांव भी घूम सकते हैं.

रानीखेत के पहाड़ों पर फॉगी मौसम, बारिश और झरने देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

यह पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा जैसा कि आप नेचर की गोद में बैठे हैं. साथ ही यहां सीढ़ीनुमा खेत इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.

अगर आप सुकुन की जगह तलाश रहे हैं तो आप रानीखेत जरूर जाएं. यहां जाने के बाद आपको वास्तविक प्रकृति का अनुभव होगा.

यहां आपको बजट फ्रेंडली सुविधाओं और गेस्टहाउस मिल जाएंगे. साथ ही आपको शानदार होटल और रिसॉर्ट के भी ऑप्शन मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story