खेड़ा में स्थित हैं ये बेहद हसीन जगहें, खूबसूरती देख बोलेंगे… कितना सुंदर है यार!
Zee News Desk
Aug 01, 2024
गुजरात
गुजरात का खेड़ा अपने इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है. मानसून में आप अपने फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
गलतेश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर भागवान शिव को समर्पित मंदिर है. सावन में यहां विशेष दर्शन के लिए श्रद्धलुओं की भीड़ लग जाती है.
रणछोड़राय मंदिर
गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित भगवान श्री कृष्ण जी का मंदिर भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर गोमती नदी के किनारे स्थित है. यहां दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.
गर्म पानी के पूल
खेड़ा के लुसुंदर गांव में यह गर्म पानी का कुंड स्थित है. यह एक रहस्य है कि यहां का पानी गर्म कैसे रहता है.
रातादेवर झील
प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर यह जगह बेहद शानदार है. यह जगह कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
संतराम मंदिर
यह मंदिर महान संत संतराम जी की समाधि स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.
कुंड वाव
खेड़ा में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में एक यह भी बेहद शानदार जगह है. इस जगह की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.