मुर्शिदाबाद के आसपास स्थित हैं बेहद खूबसूरत जगहें, वेकेशन में बच्चों संग करें सैर
Zee News Desk
Jul 23, 2024
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें हैं, जिसका नजारा आपके दिल को खुश कर देगा.
निजामत इमामबाड़ा
यह जगह मुस्लिमों के लिए बहुत पवित्र मन जाता है. भारत में स्थित यह सबसे बड़ा इमामबाड़ा है. यहां घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं.
वासिफ मंजिल
इस मंजिल का निर्माण बंगाल के नवाब ने करवाया था. इस मंजिल का अधिकांश हिस्सा भूकंप में गिर गया था.
कथ्गोला
इस इमारत का निर्माण व्यापार यात्राओं के दौरान यूरोपीय और मुस्लिम मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए किया गया था. यहां घूमने के लिए बेहद खूबसूरत मंदिर तालाब और बगीचा है.
जहान कोष कैनन
इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है. दरअसल, यहां एक तोप रखी गई है जिसका वजन लगभग 7 टन से अधिक है.
हजार्डियरी पैलेस
यह जगह मुर्शिदाबाद के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लिए भी बेहद एतिहासिक है. यह पैलेस 41 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है.
कटरा मस्जिद
यह जगह मस्जिद के साथ ही साथ एक किला भी है. हरे-भरे हरियाली और शांत वातावरण के बीच यह जगह टूरिस्टों के बीच बेहद फेमस है.
मोती झील
यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. ब्रिटिश काल में इस झील को कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था.
फौती मस्जिद
इस मस्जिद को लेकर कहा जाता है कि इसका निर्माण सिर्फ एक रात में किया गया था. इस कहानी को जानने के बाद टूरिस्ट यहां आने को मजबूर हो जाते हैं.