पालघर में घूमने की बेहद खूबसूरत जगहें, हसीन नजारे जीत लेंगे दिल!

Zee News Desk
Jul 31, 2024

केलवा बीच

रेत और शांत वातावरण के लिए फेमस यह बीच टूरिस्टों में बेहद फेमस है. इस जगह से आप सूर्यास्त के बेहतरीन नजारे देख सकते हैं.

तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य

एनिमल्स लवर्स के लिए ये जगह स्वर्ग है. यह जगह हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत वादियों से भरा हुआ है. आप यहां कई तरह के जानवर और पक्षियों को देख सकते हैं.

माहिम बीच

प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए फेमस यह बीच टूरिस्टों का फेवरेट स्पॉट है. यहां आप आराम कर सकते हैं और सुकून के पल बिता सकते हैं.

पालघर किला

इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद शानदार जगह है. किला के आसपास की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

केलवा किला

इस किले का निर्माण बाहरी आक्रमणों से बचने के लिए किया गया था. यह जगह सेल्फी और फोटो के लिए परफेक्ट है.

जैन मंदिर

पालघर में स्थित जैन मंदिर में देश भर से लोग जाते हैं. इस मंदिर में आपको बेहद शांति और सुकून महसूस होगा, साथ ही आप जैन धर्म के बारे में भी जान सकते हैं.

शिरगांव किला

पालघर में स्थित यह किला का ऐतिहासिक महत्व बहुत है. टूरिस्ट यहां पर इसके इतिहास को समझ सकते हैं. साथ में यहां के प्राकृतिक सुंदरता का मजा भी ले सकते हैं.

कालदुर्ग किला

पालघर के पास स्थित यह एक पहाड़ी किला है. यहां से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. यह जगह ट्रैकिंग के लिए फेमस है.

बोर्डी बीच

यह बीच अरब सागर के किनारे स्थित है. यह जगह कपल्स के लिए बेहद खास है. बीच पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story