मध्य प्रदेश के ये किले हैं बेहद ऐतिहासिक, भव्यता देख रह जाएंगे दंग

Zee News Desk
Jul 17, 2024

ग्वालियर का किला

मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियर का किला बेहद ऐतिहासिक है. इस किले को भारत का जिब्राल्टर भी कहा जाता है. ये किला बेहद भव्य है.

अहिल्या फोर्ट

मध्य प्रदेश के महेश्वर में स्थित अहिल्या फोर्ट प्रदेश के प्रमुख किलों में से एक है. यह बेहद प्राचीन किला है.

रायसेन फोर्ट

मध्य प्रदेश का रायसेन फोर्ट करीब 800 साल पुराना है. यह किला पहाड़ी के ऊपर मौजूद है.

ओरछा किला

ओरछा किला भी काफी भव्य और ऐतिहासिक किला है. इसकी सुंदरता और नजारे बेहद आकर्षक हैं.

असीरगढ़ फोर्ट

मध्य प्रदेश का असीरगढ़ फोर्ट भी काफी प्राचीन है. इस किले के बारे में बताया जाता है कि इस किले का हर हिस्सा अलग युग का है.

चंदेरी किला

मध्य प्रदेश में बसा चंदेरी किला ऐतिहासिक होने के साथ ही प्रसिद्ध भी है. बताया जाता है कि इसका जिक्र महाराभारत के महाकाव्य में भी किया गया है.

बांधवगढ़ किला

मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ किला उमरिया जिले में स्थित है. इस किले के चारों ओर छोटी छोटी पहाड़ियां इसकी खूबसूरती और बढ़ा देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story