जालंधर से 128 KM दूर है बेहद अद्भुत हिल स्टेशन, टूरिस्ट को पसंद आते हैं यहां के नजारे

Zee News Desk
Oct 17, 2024

जालंधर पंजाब का खूबसूरत शहर

पंजाब का जालंधर शहर न सिर्फ खूबसूरत, बल्कि कई बेहतरीन नजारों से भरपूर है.

जालंधर के पास हिल स्टेशन

पंजाब के इस जालंधर शहर के पास में ही एक हिल स्टेशन भी मौजूद है.

नालागढ़ हिल स्टेशन

जालंधर के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम नालागढ़ हिल स्टेशन है. यह हिमाचल प्रदेश का हिल स्टेशन है.

नालागढ़ पार्क

नालागढ़ हिल स्टेशन पर घूमने के लिए नालागढ़ पार्क काफी फेमस माना जाता है.

फोर्ट नालागढ़

जालंधर के पास फोर्ट नालागढ़ टूरिस्ट है. यहां की खूबसूरती का नजारा भी टूरिस्ट को जरूर लेना चाहिए.

न्यू नालागढ़

नालागढ़ हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को न्यू नालागढ़ घूमना भी काफी यादगार रहेगा.

जालंधर से नालागढ़ हिल स्टेशन की दूरी

पंजाब के जालंधर शहर से हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ हिल स्टेशन की दूरी की बात करें, तो यह करीब 127.7 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story