अगर आप घूमने के शौकीन है. कम पैसे में घूमना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार, इन देशों में आपको मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Zee News Desk
Nov 25, 2024

वैसे तो भारतीयों के लिए दुनिया के कई देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा है लेकिन हम यहां कुछ 5 सुंदर और कम खर्चे में घूमे जा सकने वाले देशों के बारे में बताएंगे

वैसे तो भारतीयों के लिए दुनिया के कई देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा है लेकिन हम यहां कुछ 5 सुंदर और कम खर्चे में घूमे जा सकने वाले देशों के बारे में बताएंगे

थाईलैंड (Thailand)

अगर आपको कम पैेसे में सुन्दर बीच, पुराने मंदिर और स्वादिष्ट चाइनीज खाने का लुफ्त लेना है तो आप थाईलैंड में 30 दिन तक बिना वीज़ा के रह सकते हैं.

इंडोनेशिया (Indonesia)

दक्षिण एशिया में स्थित यह देश अपने सुन्दर तटों और महाद्वीपों के लिए जाना जाता है. यहां पर बाली, सुमित्रा और द्वीप पर लोग सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं. जहां कई बड़े और सुन्दर पुराने मंदिर है.

फिजी (Fiji)

समुद्र के चारो तरफ से घिरा यह देश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और साफ तटो के लिए जाना जाता है. जहां लोग शांति औऱ सुकून पाने के लिए जाते है.

मालदीव (Maldives)

भारतीयों के लिए सबसे पास और आसानी से पहुंचने वाले देशों में मालदीव का भी नाम आता है. मालदीव खूबसूरत देश है जहां दुनिया भर से करोड़ो पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पर भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री है.

ईरान (Iran)

आपने ईरान का नाम अक्सर राजनैतिक कारणों से सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं ईरन में भी भारतीयों के लिए फ्री एंट्री है.

ईरान बहुत ही सूबसूरत देश है जो अपने खजूर और सभ्यता के लिए जाना जाता है। यहां पर यूनेस्को की 23 धऱोहर मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story