गर्मियों में घूमें तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन, खूबसूरती देख मन हो जाएगा मोहित
Zee News Desk
Jun 24, 2024
गर्मियों में घूमने की बात जब आती है तो ज्यादातर लोगों को उत्तर भारत के हिल स्टेशन याद आते हैं. लेकिन क्या आप को पता है, तमिलनाडु में भी ऐसे 5 हिल स्टेशन हैं जहां गर्मियों में घूमा जा सकता है.
ऊटी
नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसा ये हिल स्टेशन अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको ब्रिटिश काल की कई इमारतें देखने को मिल जाएंगी.
ऊटी में आप बोटैनिकल गार्डन, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा पीक और पायकारा झरना घूम सकते हैं.
कोडाइकनाल
यह हिल स्टेशन, अपनी सुंदर झीलों, नौका विहार और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
कोडाइकनाल में घूमने के लिए फेमस जगहों में कोडाइकनाल झील, ब्रायंट पार्क, कुक्की रॉक, डॉल्फिन नोस और सिल्वर कैस्केड झरना शामिल हैं.
यरकौड
तमिलनाडु में शेवरोय हिल्स पर बसा यरकौड हिल स्टेशन, अपने कॉफी के बागानों के लिए फेमस है. यरकौड में आप लेक येर्कौड और पगोडा पॉइंट जैसी कई जगहें घूम सकते हैं.
कुन्नूर
कुन्नूर हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे भारत में फेमस है. यहां पर आप ट्रेकिंग ट्रेल्स का आनंद ले सकते हैं. कुन्नूर में आप सिम्पसन हिल, लम्ब्स रॉक, डोवरगेल शॉला और कुन्नूर लेक जैसी जगहों को घूम सकते हैं.
कोटागिरी
यहां पर आपको कई चाय के बागान और झरने देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आप कोटागिरी झील, एल्क फॉल्स, फेरनहिल्स, कोटागिरी-नाडिमलाई वन्यजीव अभयारण्य और ब्लैक थंडर फॉल्स जैसी जगहें घूम सकते हैं.