मनाली के ये 5 गांवों की सुंदरता देखकर बड़े से बडे़ हिल स्टेशन भूल जाएंगे

Zee News Desk
Jul 08, 2024

भीड़ से भरी हुई मनाली

मनाली में जाने से पहले आपने कई फेमस जगहों के नाम सुने होंगे. लोगों की यहां पर भीड़ लगी रहती है.

कुछ अनछुई जगहें

मनाली में कुछ अनछुए ऐसे गांव बसे हैं, जिनकी सुंदरता देखकर आप हिल स्टेशनों को भूल जाएंगे.

मनाली के सुंदर गांव

इन गांवों के बारे में काफी कम लोग जानते हैं, तो आज आपको मनाली के इन चार सबसे सुंदर गांवों के बारे बताते हैं.

1. गोशाला

भीड़भाड़ से दूर अगर शांति की तलाश में हो, तो ओल्ड मनाली से 4 किमी दूर ये गोशाला गांव बसा हुआ है.

2. मझाच

इस जगह को काफी कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है. कुल्लू मनाली के पास में ही यह शानदार गांव बसा हुआ है

3. राइसन

ये गांव समुद्रतल से 1500 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये गांव चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर स्थित है.

4. नाथन

नाथन गांव काफी पुराना गांव माना जाता है. ये बीस नदी के किनारे पर बसा हुआ है. यहां के सुंदर दृश्य आपको जरूर पसंद आएंगे.

5. दशाल

ये गांव मनाली से 17 किमी की दूरी पर है. यहां पर सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर है, जिसके दर्शन के लिए यहां पर काफी लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story