ऋषिकेश के इन 5 शिव मंदिरों के सावन में करें दर्शन, होगी हर मनोकामना पूरी

Zee News Desk
Jul 18, 2024

देवभूमि के ऋषिकेश को पावन जगहों में एक माना जाता है. सावन में ये जगह शिव भक्तों के लिए और भी खास हो जाती है.

अगर आप सावन के पावन महीने में ऋषिकेश घूमने की सोच रहें हैं तो आपको इन 5 शिलिंग के दर्शन जरूर करने चाहिए.

नीलकंठ महादेव

समुंद्र मथन के दौरान भगवान शिव ने विष पी लिया था. जिससे ठंडक पाने के लिए वह इसी जगह पर रुके थे. तभी से इस मंदिर की बहुत मान्यता है.

चंद्रेश्वर महादेव मंदिर

आदिकाल में भगवान चंद्रमा ने श्राप से मुक्ति पाने के लिए ऋषिकेश में भगवान शिव की आराधना की. कई हजार साल बाद महादेव ने एक बूढ़े ब्राह्मण के रूप में उन्हें दर्शन दिए और श्राप मुक्त करवाया.

सोमेश्वर महादेव मंदिर

सतयुग में सोम ऋषि ने यहां घोर तप किया, जिससे प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने उन्हें दर्शन दिए थे. धरती से प्रकट हुए शिवलिंग के दर्शन के लिए हर साल सावन में यहां भक्त आते हैं.

भूतनाथ मंदिर

ये मंदिर सावन में आस्था का केन्द्र बना रहता है. मान्यता है कि भगवान शिव की बारात को राजा प्रजापति दक्ष ने इसी मंदिर में ठहराया था जिस वजह से इसे भूतनाथ मंदिर कहा जाता है.

वीरभद्र महादेव मंदिर

मान्यता है कि इस मदिर में भगवान शिव ने क्रोधित वीरभद्र को गले लगा लगाया था जिसके बाद वह शांत हुए और वहीं शिवलिंग के रूप में विराजमान हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story