मानसून में ट्रिप के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 7 जगहें, एक बार जाना तो बनता है

Jun 27, 2024

गर्मी में राजस्थान का तापमान ज्यादा रहता है, जिसकी वजह से लोग इस मौसम में यहां आना पसंद नहीं करते. लेकिन मानसून में राजस्थान के कई ऐसे शहर हैं जहां आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. तो आइए जानते है मानसून ट्रिप के लिए राजस्थान की बेस्ट 5 जगहों के बारे में.

उदयपुर

बारिश के दिनों में उदयपुर की पिछोला झील काफी सुंदर दिखती है. इसके अलावा आप यहां लेक पैलेस और फतेह सागर झील भी घूम सकते हैं.

चित्तौड़गढ़ फोर्ट

यहां पर घूमने के लिए चित्तौड़गढ़ फोर्ट सबसे बेस्ट हैं. इस फोर्ट को मौर्य वंश के शासकों ने बनवाया था.

माउंट आबू

माउंट आबू अरावली पहाड़ियों पर बसा राजस्थान का हिल स्टेशन है. ये जगह मानसून में काफी खुशनुमा हो जाती हैं.

भीमताल झरना

राजस्थान का भीमताल झरना भी मानसून में घूमने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस झरने की ऊंचाई लगभग 60 मीटर है.

जयपुर

राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर भी मानसून में घूमनें के लिए एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है. आप यहां पर हवा महल, जंतर मंतर, आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस जैसी कई जगहों को घूम सकते हैं.

केवलादेव नेशनल पार्क

इसको भरतपुर बर्ड सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर दुर्लभ और विलुप्त प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं.

बीकानेर

बीकानेर को ऊंटो का घर कहते हैं. आप यहां पर ऊंट की सवारी के साथ जूनागढ़ फोर्ट जैसी कई जगहें घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story