दिल्ली का कुतुब मीनार और हैदराबाद का चार मीनार बहुत घूम लिए, अब घूमें अहमदाबाद का झूलता मीनार

Zee News Desk
Aug 30, 2024

अहमदाबाद के सकर बाजार में स्थित झूलता मीना अहमदाबाद की सबसे बड़ी मीनार है.

दुनियाभर में वैसे ये झूलता मीनार या हिलती मीनार के नाम से भी फेमस है.

मीनार का रहस्य

झूलता मीनार के अंदर जाकर आप अगर एक मीनार को हिलाते है, तो थोड़ी देर बाद दूसरी मीनार भी अपने आप हिलने लगती है.

मिनार का निर्माण

सारंगपुर दरवाजे के पास झूलते मीनार को 1452 ईस्वी में सुलतान अहमद शाह के गुलाम सीदी बशीर ने इसका निर्माण करवाया था.

एंट्री फीस

झूला मीनार के अंदर जाने की बात करें, तो आपको मीनार को प्रवेश शुल्क की बात करें तो झूला मीनार में प्रवेश करने और घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.

मीनार की टाइमिंग

झूलता मीनार पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से शाम 9.00 बजे तक खुली रहती है.

मीनार के पास घूमें

गुजरात साइंस सिटी, साबरमती आश्रम, कांकरिया झील, वस्त्रपुर झील, लॉ गार्डन,वैष्णोदेवी मंदिर और स्वामीनारायण मंदिर जैसे फेमस जगहों पर घूमने लायक है.

VIEW ALL

Read Next Story