घूमें केरल में स्थित भारत का वेनिस, देश का बेस्ट हनीमून प्लेस

Zee News Desk
Jun 22, 2024

केरल के अलेप्पी को भारत का वेनिस कहा जाता है. केरल की ये जगह भारत के बेस्ट हनीमून प्लेसों में से एक है.

बैकवॉटर और समुद्री तटों की वजह से अलेप्पी को पूर्व का वेनिस कहा जाता है.

अगर आप भी फैमली के साथ घूमने का या हनीमून प्लान कर रहे है तो केरल अलेप्पी को अपने लिस्ट में शामिल करना ना भूलें.

केरल के अलेप्पी में आप हाउस बोटिंग का आनन्द उठा सकते है. हाउसबोट का सैर आपको रोमांचित कर देगीं.

अलेप्पी में आप घूमने के अलावा टेस्‍टी और हेल्‍दी खाने का भी स्वाद ले सकते है. आप यहां पर इडियप्‍पम, पुत्‍तु और कडाला, शापी मीन करी, इडली सांभर जैसे कई चीजें का सकते है.

अब अलेप्पी में घूमने वाली जगहों की बात करें तो कुट्टनाड यहां का प्रमुख पर्यटन स्थल है.यहां पर आप नाव की सवारी करते हुए आसपास के बेहतरीन नजारों का आनंद ले सकते हैं

अलेप्‍पी में आप वेम्‍बनाड झील को भी घूम सकते है. यह केरल का सबसे बड़ा झील है.

वेम्‍बनाड झील के आस पास बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते है.वेम्‍बनाड झील के आसपास आपको नारियल के पेड़ और धान की खेती देखने को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story